

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया साली जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है। जीजा एवं साले में मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है।थाना पुलिस ने बीते दिनों घर में घुसकर आभूषण एवं नकदी चोरी करने वाले आरोपित को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू एवं चोरी के आभूषण एवं नकदी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी डीजे पवार ने बताया, 11 मार्च की रात्रि में ग्राम मनोहरपुर निवासी एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी हुई थी। मामला दर्ज कर विवेचना की गई। पता चला कि वारदात को अंजाम गांव के ही दीपक सिंह ने दिया है। उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने निर्माणाधीन बरेली-जयपुर हाईवे के पास से दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो जोड़ी पायल, एक सफेद धातु का सिक्का, एक जोड़ी कान की झुमकी, एक अंगूठी, 8500 रुपये एवं चाकू बरामद हुआ है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक संदीप कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।