#पावन पर्व होली के अवसर पर @GorakhnathMndr परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुआ#

सत्य सनातन धर्म की जय!

पावन पर्व होली के अवसर पर @GorakhnathMndr परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुआ।

जो लोग हमेशा दुष्प्रचार करते हैं कि सनातन धर्म जाति के नाम पर बंटा है, मत और संप्रदाय के नाम पर बंटा है, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बंटा है, महाकुम्भ के बाद होली ने भी उन्हें जवाब दे दिया है।

आज हर सनातन धर्मावलंबी गले मिल रहा है, रंग और गुलाल लगा रहा है, यही तो हमारी ताकत है।

आप सभी को होली की पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं!