#तमसा के तट पर सजेगा जनादेश टुडे संवादी उत्सव-2025#

22-23 फरवरी को हरिऔध कला केंद्र में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन।
देशभर जुटेंगे संवादी दिग्गज, होगा विचारों का संवाद

आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर आगामी 22-23 फरवरी को होगा ‘जनादेश टुडे संवादी उत्सव’ का दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन। यह जानकारी देते हुए जनादेश टुडे के संपादक और कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि जनादेश टुडे संवादी उत्सव के मंच पर विचारों का कुंभ सजने जा रहा है। यहां देश और दुनिया में अपनी पहचान रखने वाले पत्रकारों, साहित्यकारों, कमलजीवियों और समाज पहरुओं का विचार मंथन होने जा रहा है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय जनसंवाद कार्यक्रम लोकतंत्र ,मीडिया और जन संवाद के बदलते हुए स्वरूप पर जन चेतना की चिंता और चिंतन संवादी उत्सव मनाया जाएगा। जिसे जनादेश टुडे संवादी उत्सव 2025 का नाम दिया गया है। जिसका स्लोगन -‘भागो नहीं दुनिया को बदलो’, है
यह दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम आजमगढ़ शहर के विकास भवन के निकट स्थित हरिऔध कला केंद्र के सभागार में किया जाएगा । जो 22 और 23 फरवरी को होगा । 22 फरवरी दिन शनिवार को प्रथम सत्र प्रातः काल 10:30 बजे से 1:00 तक तथा 1:00 बजे से 2 बजे तक भोजनावकाश , तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2:00 बजे शाम 5:30 बजे तक और तीसरा सत्र 6:30 बजे से इंदौर से आ रही अंजना सक्सेना का कबीरवाणी। तथा 7:00 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी बोकारों का लोक गीत होगा।

इसी कड़ी में 23 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक विद्वानों के साथ संवाद का कार्यक्रम होगा 1:00 बजे से 2:00 बजे तक भोजनावकाश। 2:00 बजे 5:30 बजे तक पुनः संवाद होगा। 6:00 बजे कवि सम्मेलन -मुशायरा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश सहित कोने-कोने से जाने-माने लेखक, पत्रकार, साहित्यकार,कवि, शायर और सामाजिक कार्यकर्ता पधार रहे हैं।