गाजीपुर।जनपद के 373 सुरक्षित विधानसभा जखनिया के पूर्व विधायक विजय कुमार के अचानक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आने से सारे दलों का समीकरण बिगड़ गया है जानकारों का कहना है कि विजय कुमार की सवर्णों में अच्छी पकड़ है जिसकी वजह से भाजपा के वोट खिसकते नजर आ रहे हैं वही समाजवादी पार्टी के भी वोट में सेंध लगा सकते हैं अव्वल बात तो यह है कि विजय कुमार का हर जाति वर्ग में खासा अपना वोट है इस कारण से सभी दलों का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है यदि भारतीय जनता पार्टी का 50% मतदाता विजय कुमार की तरफ चल दिया तो चुनाव परिणाम रोचक हो सकते हैं विजय कुमार से बातचीत में उन्होंने अपने दो कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाते हुए बताया कि तहसील जखनिया,जखनियां का पावर हाउस, जखनिया क्षेत्र के 4 पुल तथा हॉस्पिटल ब्लॉक समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों को उन्होंने अपना कार्य बताते हुए कहा कि इस बार जनता ने फिर मौका दिया तो दीवानी न्यायालय को जखनियां में स्थापित करा कर रहूंगा जनता एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी पर विश्वास जताने जा रही है और हमारी जीत होगी।