आजमगढ़ जिले मे जहरीली शराब पीने से लगभग आधा दर्जन लोगों की हुई मौत वहीं कई लोग हुए बीमार

*NEWS 9 BHARAT आप को रखें सबसे आगे*

आजमगढ़ जिले मे जहरीली शराब पीने से लगभग आधा दर्जन लोगों की हुई मौत वहीं कई लोग हुए बीमार।

पूरा
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार का बताया जा रहा है।

सरकारी दुकान से जहरीली शराब की बिक्री की बात आई है सामने
जिला प्रशासन में हड़कंप अधिकारी पहुंचे मौके पर।

2022 विधानसभा चुनाव के समय प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं के बीच दावत पार्टी पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तमाम उपाय किए गए हैं किंतु चुनाव प्रचार के समय बढ़ती शराब की खपत पर भी प्रशासन की नजर थी लेकिन आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में आयोग के आदेश को धता बताने की बात सामने आ गई और अहरौला के माहुल बाजार में सरकारी मदिरा की दुकान से रविवार को आपूर्ति की गई जहरीली शराब ने मौत का तांडव मचाना शुरू किया तो वहीं सोमवार की दोपहर तक मृतकों और बीमारों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।
जहरीली शराब से मौतों की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़़कंप मचा हुआ है।

तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम पर नजर गड़ाए हुए हैं।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबारी-अहरौला मार्ग अवरुद्ध कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को सरकारी मदद की मांग कर रहे हैं।

इस घटना से माहुल कस्बा और आसपास के इलाकों में हलचल मची हुई है।

बताते हैं कि माहुल कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार को शराब खरीद कर उसका सेवन कर के शराबी अपने घर पहुंचते ही उन लोगों की हालत रात में अचानक बिगड़ने लगी। मदिरापान करने वालों को खून की उल्टी और तेज सिरदर्द की शिकायत के साथ आंखों से दिखाई न देने की शिकायत पर हड़़कंप मच गया। बीमारों को आनन फानन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराने का सिलसिला शुरू हो गया जो पूरी रात जारी रहा। सोमवार की सुबह जहरीली शराब से मौत का तांडव शुरू हुआ और देखते ही देखते कई लोग असमय मौत के मुंह में समा गए। शराब से मौतों की जानकारी के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच मे जुट गए।

इस घटना से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है,तो वहीं आक्रोशित लोगों ने अहरौला-अंबारी मार्ग को जाम कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई एवं मृतकों व बीमारों के परिजनों को सरकार से आर्थिक मदद दिए जाने की जिद पर अड़े हुए हैं।उधर पुलिस आरोपियों की धर पकड़ हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

समाचार लिखे जाने तक मृतकों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है।

✍️न्यूज़ 9 भारत से यूपी हेड रोशन लाल।