#पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनके चरित्र का हनन#

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे और गत वर्ष लोकसभा का चुनाव लड़ चुके प्रकाश जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के ऊपर जिस तरह से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनके चरित्र का हनन किया है,उसकी वह घोर शब्दों में निंदा करते हैं, और श्रीमती मीना शर्मा को आश्वस्त करते हैं कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,और उनकी इस लड़ाई में उनका पूरा साथ देंगे l वही कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा ने बताया कि उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी से दूरभाष पर बात हुई है,और उन्होंने इस मामले में उनकी इस लड़ाई में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया है,और कहा कि वह पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा की गई अमर्यादित भाषा की निंदा करते है,उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश जोशी संभवत 16 दिसंबर को रुद्रपुर आएंगे, और इस मामले में उनसे मिलकर अगली रणनीति पर विचार करेंगी