#आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि शमन के उपाय सहित दी गई विविध जानकारी#

आजमगढ़ सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण  प्रांगण में  आजमगढ़ अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चों को अग्नि शमन के उपाय और अग्नि कितने प्रकार की होते है वह किस तरह से फैलती है और हम इसे बिना डरे कैसे बचना है और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन सब विषयों पर मुख्य अतिथि  लल्लन राम जी ने बच्चों को विस्तार से बताया साथ ही अग्निशमन विभाग द्वारा इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देकर बच्चों को समझाया इस दौरान कई छात्र-छात्राओं ने डेमो में प्रतिभा कर अग्नि पर काबू पाने और उससे बचने के तरीके को सीखा |
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी ने स्वयं सिलेंडर की आग बुझाने का डेमो किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बच्चों को अग्नि से बचने और सावधान रहने के लिए सुझाव दिए।
संवाददाता अमित खरवार