#आजमगढ़ : पलटते ही बाइक में लगी आग#

रेलवे क्रासिंग के पास हुआ हादसा, ग्रामीणों ने बुझाई आग

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप तहबरपुर के महुवारा गांव निवासी राम प्रकाश अपनी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से किसी कार्य के लिए गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालपुर खरैला जा रहे थे। इस दौरान आगे जा रही स्कार्पियो ने जैसे ही टर्न लिया कि राम प्रकाश अनियंत्रित होकर बाइक लेकर पलट गया, पलटते ही गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी धू धू करके जलने लगी। आसपास के ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन यंत्र, पानी, धूल इत्यादि से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बाइक दो हिस्सा से ऊपर जल चुकी थी।