#बड़ी खबर: प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के बाहर हजारों नौजवानों का धरना, गेट किए गए बंद#

प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कार्यालय के बाहर आज हजारों की संख्या में नौजवान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी एकमात्र मांग है कि PCS और RO/ARO की परीक्षाएं एक ही तारीख में आयोजित की जाएं। इस एक सूत्रीय मांग के समर्थन में युवा प्रदर्शनकारियों ने UPPSC कार्यालय के सभी गेटों को बंद कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परीक्षा तिथियों के टकराव के कारण अभ्यर्थियों को मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका आग्रह है कि UPPSC इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाए।

UPPSC अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।