#दिन के उजाले में चल रहा पटान अधिकारी अनजान#

बरेली।
रिपोर्ट-सुमित श्रीवास्तव

वन विभाग की मिलीभगत से संरक्षित भूमि पर हो रहा पटान

बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र के बैरियर टू चौकी के समीप रनवे होटल के पास दिन के उजाले में वन विभाग की संरक्षित भूमि पर मलवा डालकर पटान किया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की योजना एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाए गए हरे भरे पेड़ों को नासों नाबूत किया जा रहा है सूत्रों से जानकारी होने पर पेड़ों पर भी इन अपराधियों द्वारा मिट्टी डालकर उन्हें भी नष्ट किया जा रहा है

साथ ही वन विभाग के पेड़ों को नष्ट करके उनकी जड़ों को भी जेसीबी की सहायता से ठिकाने लगा दिया और ऊपर मलवा डालकर समतल कर दिया और बना रोड सरकार की बिना अनुमति के वन विभाग की संरक्षित भूमि पर निर्माण या पटान व पेड़ पौधों का कटानअपराध की संगीन श्रेणी में आता है इसके बावजूद अपराधियों को इसका कोई खौफ नहीं कभी दिन के उजाले में तो कभी रात के अंधेरे में यह कार्य किया जा रहा है एयरपोर्ट रोड पर जहां अधिकारी मूवमेंट भी होती है उसके बावजूद भी धड़ल्ले से वन विभाग की संरक्षित भूमि पर पटान चल रहा है।