अंतर्राज्यीय कछुआ तस्कर गिरफ़्तार

_युपी एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में पकड़े गए 4 तस्कर। 126 कछुए बरामद।_

दिनांक 16. 2. 2022 को मुखबिर की सूचना पर वाराणसी कैंट स्टेशन पर वन विभाग वाराणसी एवं यूपी एसटीएफ के संयुक्त टीम द्वारा तलाशी कर Indian flapshell turtle(Lissemys _punctata_ andersoni_) प्रजाति के कुल 126 कछुआ सहित कुल ४ अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार तीन अभ्युक्त क्रमशः, गोपाल पुत्र आनंद सरकार, राजू पुत्र श्यामलाल, बाबूलाल पुत्र अनिल होल्डर पसचिम बंगाल के बर्धमान ज़िले के निवासी है । यह तीनो पेशेवर आपराधिक इतिहास रखते है , पूछताछ में बयान दिए कि पिछले लगभग ३ वर्षों से जौनपुर और आस पास के क्षेत्रों से एकत्रित किए गये कछुओं को एक असलम खान उर्फ़ जुम्मन पुत्र नबू खान, ग्राम मुस्तफ़ाबाद ज़िला जौनपुर से ख़रीदकर ट्रेन से तस्करी कर कोलकाता ले जाते व वहाँ पर ऊँचे दाम पर बेच देते है। इनके द्वारा दिए गए बयान व सूचना के आधार पर कुछ और कछुए लेकर इनके पास पहुँचते वक्त दबिश देकर असलम खान उर्फ़ जुम्मन को भी मौक़े पर जीवित कछुओं के साथ गिरफ़्तार किया गया। असलम खान उर्फ़ जुम्मन द्वारा स्थानीय क्षेत्र में कछुए शिकार कर एकत्रित करते हुए बाहरी व्यक्तियों को पिछले कई वर्षों से अवैध व्यापार करने का कार्य किया जाता रहा है। गिरफ़्तार सभी चरो अभ्युक्तो को वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 सुसंगत धराओ के अंतर्गत जेल भेजने का कार्यवाही किया जा रहा है। बरामद जीवित कछुओं को माँ न्यायालय के अनुमति के साथ उचित स्थान पर संरक्षित किया जाएगा ।