#Gorakhpur Zoo: चिड़ियाघर में ‘पहाड़’ के साथ अब ले सकेंगे सेल्फी, पर्यटकों की सुविधाओं के लिए प्रशासन की नई योजना#
Gorakhpur Zoo: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में पत्थर के छोटे-छोटे पहाड़ और सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। साथ ही पर्यटकों को धूप से बचने के लिए हर बाड़े के सामने शेड का निर्माण होगा।
चिड़ियाघर प्रशासन ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर यह योजना बनाई है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। चिड़ियाघर में हर दिन चार से पांच हजार के बीच पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसमें कुछ बाहरी पर्यटक भी शामिल हैं।
चिड़ियाघर प्रशासन का यह है कहना
चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि परिसर में सेल्फी लेने के लिए बहुत सारे स्थान हैं लेकिन, बाड़े के सामने इस तरह की व्यवस्था नहीं है। वहीं धूप में पर्यटकों को काफी परेशानी होती है। जिसे दूर करने के लिए अधिकतर बाड़े के सामने शेड का निर्माण होगा। जिससे पर्यटक तेज धूप में भी आराम से वन्यजीव का दीदार कर सकें। इसके साथ ही बाड़ों के सामने सेल्फी प्वाइंट के साथ पत्थर के छोटे-छोटे पहाड़ बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं।