विकास खंड हरैया सतघरवा के आंगनबाड़ी केन्द्र लौकीकला का स्थलीय सत्यापन जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों से किया गया । सोशल मीडिया के माध्यम से अनुपूरक आहार के अवैध विक्री संबंधी वीडियो प्रसारित होने के उपरान्त जांच की गई।
जांच में आंगनबाड़ी केन्द्र लौकीकला को प्राप्त पोषाहार सुरक्षित पाया गया।
वास्तविक स्थिति की जानकारी ग्रामसभा के कई लाभार्थियों से वार्ता करके ली गई, उपास्थित लाभार्थी परिवार के द्वारा राशन प्राप्त होने की जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीता देवी केन्द्र लौकीकला के द्वारा अवगत कराया गया कि पड़ोस में रहने वाले परिवार से पारिवारिक विवाद होने के कारण अनवरत नौकरी समाप्त करवा देने की धमकी दी जाती रही है , मेरे द्वारा दुकानदार को गहुँ बेचा गया जिसका वीडियो बनाकर मेरी शिकायत की गई। जांच के समय ग्रामसभा के कई लाभार्थियों के अतिरिक्त क्षेत्रीय मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी ।