#बाबा जय गुरुदेव के सत्संग में देश-विदेश से पहुंच रहे हैं लोग#

सतयुग किसी आदमी का नाम नही, जिस दिन देश के सभी लोग झूठ बोलना बन्द कर सही मार्ग पर चलेगे उसी दिन आ जायेगा सतयुग-बाबा जय गुरूदेव
(
विधायक तथा राज्यसभा सांसद ने बाबा जय गुरुदेव का चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद)

संवाददाता ऋषिकेश निषाद हाटा कुशीनगर

सुकरौली हाटा कुशीनगर ।

सुकरौली विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलवा बलुआ में बाबा जय गुरुदेव जी, का अर्न्तराष्ट्रीय सत्संग चल रहा है । देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग बाबा जय गुरुदेव का सत्संग सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया गया है। सैकड़ो की संख्या में मौजूद सेवादार सत्संगियों के सेवा सत्कार में लगे हुए है।
12 सितम्बर को शोभायात्रा निकालने के बाद सत्संग शुरू हुआ है जो 18 तारीख तक चलेगा। बाबा जय गुरुदेव द्वारा किए जा रहे सत्संग में देश के कोने-कोने से तो लोग आए हुए है । जबकि वहीं नेपाल से बड़े पैमाने पर लोग सत्संग को सुनने पहुंच रहे हैं। लोग रात्रि में यही विश्राम कर रहे हैं ।अलग-अलग प्रदेश आये सत्संगियों के लिए अलग-अलग भोजन के स्टाल लगे हुए हैं। जहां निशुल्क भोजन सत्संगियों के लिए अनेको प्रकार के स्वादिष्ट भोजन परोसा जा रहा है।
बाबा जय गुरुदेव के दर्शन के लिए हाटा विधायक मोहन वर्मा व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद बेलवा-बलुआ में हो रहे सत्संग में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा जयगुरुदेव और राज्यसभा सांसद के बीच लगभग 2 घंटे तक वार्तालाप चली जिसमें देश के विकास पर भी चर्चा की गई।
बाबा जय गुरुदेव ने कहा कि हम अपने सत्संग के माध्यम से शाकाहारी बनने का संदेश सब लोगों को देते हैं ।सब लोग शाकाहारी बन जाए तो देश से बीमारी खत्म हो जाएगी झगड़ा खत्म हो जाएगा, दुर्घटनाए खत्म हो जाएगी ।लेकिन यह बात सुनता कौन है न शासन सुनता है नहीं प्रशासन ।सबको बताते हैं तुम लोग देश को शाकाहारी बना दो, शाकाहार का प्रचार करा दो,देश खुशहाल बन जाएगा ।नेताओं के भाषण से देश नहीं बदल सकता केवल चुनाव हो सकता है ।कितने प्रधानमंत्री बदल गए ।कितने मुख्यमंत्री बदल गए ।सांसद, विधायक बदल गए लेकिन देश की व्यवस्था नहीं बदली । सबका उद्देश्य देश की व्यवस्था बदलने का ही है। यह सब इनके बस की बात नहीं है। यह व्यवस्था नहीं बदल सकते ।महात्माओं के सिवा यह काम कोई नहीं कर सकता ।अच्छे समाज की स्थापना होगी लोग अच्छे चरित्रवान शाकाहारी बन जाएंगे तो यही से सतयुग की शुरुआत हो जाएगी ।सतयुग किसी आदमी का नाम नहीं है ।जब हमारी आंखें सत्य देखने लगे, कान सत्य सुनने लगे, वाणी सत्य बोलने लगे, मन सच्चा संकल्प करने लगे उसी का नाम सतयुग है
सतयुग एक व्यवस्था है। व्यवस्था का नाम ही सतयुग है ।सत्संग सुन बातों को माने तब उसका उद्देश्य निकलेगा। न कोई संदेश सुनता है और न कोई आदेश मानता है।
मार-काट चरम सीमा पर पहुँच गया है, महंगाई,गरीबी चरण सीमा पर है। इस पर प्रजा को विचार करना चाहिए ।लेकिन प्रजा सुन नही रही है। न धर्मनीत रही न ही राजनीति रही। दोषी कौन है? इस पर सबको विचार करना चाहिए। जब-जब प्रजा गलती की तब तब मारी गई है। इसी वजह से देश मे मुसलमानो ने राज किया। अंग्रेजो ने राज किया। आज 72 सालों से ये राज कर रहे है। यह सब कैसे हो रहा हमारे गंदे खान-पान के कारण जब तक खान-पान नहीं सुधरेगा तब तक देश नहीं सुधरेगा। इस अवसर पर बाबा जयगुरुदेव के परम शिष्य योगी पृथ्वीनाथ ने सभी से शाकाहारी बनने की अपील की |