#आजमगढ़ विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान मायके वालों ने दहेज के लिए मारने का लगाया आरोप#

आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर रसूलपुर में रविवार को सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि मायके वालों ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज के लिए फांसी पर लटका कर मार दिया गया है।
मृतिका अर्चना का भाई शैलेंद्र यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी कारीसाथ थाना जहानगंज ने जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरी बहन अर्चना की शादी 28 मई 2023 को शनि पुत्र सुभाष निवासी नरईपुर (रसूलपुर) थाना जीयनपुर के साथ हुई थी। शादी में दो लाख रुपए नगद, गहने आदि सामान दिया गया था। शनि और उसके परिवार में उसके पिता सुभाष, दादा मुसाफिर, भाई मनी, कृष्णा ,आयुष्मान और माता अनुराधा, बहन सुधा सभी लोग साथ रहते थे, तथा अर्चना के पति मोटरसाइकिल व 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, बार-बार दहेज के लिए अर्चना को प्रताड़ित किया जा रहा था। अभी पांच रोज पहले शनि द्वारा मारा पीटा गया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोबाइल शनि द्वारा छीन लिया गया। दहेज की मांग पूरा न करने पर ससुराल पक्ष द्वारा अर्चना को जान से मार कर फांसी पर लटका दिया गया। सुबह फोन कर बताया गया कि अर्चना फांसी लगा ली है। फांसी दिखाकर और फंदे से खुद ही नीचे बेड पर लिटा दिया गया। उसके शरीर पर कई जगह चोट की निशान थे। सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पीएम को लिए भेज दिया। वहीं ससुराल पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला फांसी ने फांसी लगा ली है। जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मायके वालों के तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बाइट चिराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

 

संवाददाता अमित खरवार