सन्त अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल के बच्चे नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिये किया प्रेरित

वाराणसी: लोकतंत्र का महापर्व एक सार्थक एवं सफल प्रयास के रूप में क्रियान्वित हुआ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को मतदान के लिए प्रेरित करना, विशेषतः युवावर्ग को एक सशक्त प्रजातंत्र के निर्माण के लिए उसके मताधिकार की विशिष्ट शक्तियों से परिचित कराना था,जिसके निमित्त मतदान तक विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहेगा।आरम्भिक प्रथम चरण में जिला विद्यालय निरीक्षक माननीय श्री विनोद राय जी ने विद्यार्थी निर्वाचक साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया एवं अध्यक्ष विजया लक्ष्मी (कक्षा-11) एवं उपाध्यक्ष राम सिंह (कक्षा-11) को उनके आठ सदस्यीय दल के साथ कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलायी।विद्यालय में गठित यह दल मात्र चुनाव तक नहीं बल्कि सतत निर्वाचक मण्डल के वास्तविक कर्तव्य बोध का निर्वहन करेगा और वास्तविक रूप में भारत को वैश्विक पटल पर एक श्रेष्ठ लोकतांत्रिक देश के रूप में प्रतिष्ठित करेगा।जिलाधिकारी माननीय श्री कौशल राज शर्मा एवं मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल के प्रेरणादायी संदेश ने विद्यार्थियों में अजस्र ऊर्जा का संचरण किया । इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान एवं जन सम्पर्क अभियान के तहत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के दल ने नारा एवं पोस्टर के माध्यम से तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकगीत, कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।गिलट बाज़ार शाखा के के.सी.पाण्डेय,शालिनी सिंह,निशा केशरी एवं पूजा सिंह ने कठपुतली नृत्य के द्वारा यह संदेश दिया कि यह दिन अवकाश क़ा नहीं है अपितु एक श्रेष्ठ नागरिक के कर्तव्य निर्वहन करने का है,इसलिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।नुक्कड़ नाटक द्वारा कक्षा 11एवं 12 के विद्यार्थियों ने प्रलोभनों और झूठे वादों से बचते हुए सही सरकार चुनने का संदेश दिया।कोईराजपुर,भेलखा एवं आस-पास के गाँव के नागरिक विद्यालय के शिक्षक श्री उमेश दूबे द्वारा रचित प्रेरणादायी गीत को सुनकर उत्साह से झूम उठे। इस गीत के माध्यम से उन्होंने जन संवाद किया और अपने गीत मत की क़ीमत की पहचान कर लो …,चुनउवा क दिन गए नियराए इत्यादि के माध्यम से लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के प्रेरित किया। गाँव में श्री नीरज पाण्डेय (अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वाराणसी) एवं श्री जगदीश कालीरमन (सी0ओ0 बड़ागाँव) की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं उन्होंने सभी ग्रामवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।सामाजिक विज्ञान के संकाय के डा0 आलोक पाण्डेय एवं श्री अरविन्द गिरि के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामीण जनता को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया और ये बताया कि वे अपने अमूल्य मत का सही इस्तेमाल करें,स्व विवेक का प्रयोग करते हुए सही प्रत्याशी को चुने।संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी एवं निदेशिका महोदया डॉ0 वन्दना सिंह जी ने सभी काशीवासियों से लोकतंत्र इस महापर्व पर उनके अमूल्य मतदान को सुनहरे हस्ताक्षर के रूप में अंकित करने की अपील की,जिससे एक सफल राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।संस्था की उप-प्रधानाचार्या डॉ नीलम सिंह ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के भीतर व्याप्त राष्ट्रीय बोध की सराहना की एवं उन्हें राष्ट्र -हित के लिए संकल्पित बताया।प्रधानाचार्या श्रीमती ममता कुमार सिंह ने सभी के प्रति साधुवाद देते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।