यूपी के बरेली में करंट लगने की वजह से एक महिला और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया जिससे मां-बेटी की मौत हो गई रिपोर्ट के मुताबिक आरती देवी (30) और उनकी बेटी तनु साकरस गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. बरेली के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने कहा, दोपहर लगभग 1 बजे, वो घर की छत पर गए, तभी एक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर तनु के पैर पर गिर गया. अधिकारी ने बताया कि आरती अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह भी बिजली के तार के संपर्क में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस वजह से मौके पर पहुंची बहेड़ी पुलिस को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बहेड़ी अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर चमन प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद लाइनमैन ओमप्रकाश की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
संवाददाता अशोक चौहान