सुमित सिंह ने संभाला कप्तानगंज तहसील का कार्यभार।
लापरवाही वरतने वाले राजस्व कर्मचारी किये जायेंगे दंडित।
✍️ ऋषिकेश निषाद
नवागत तहसीलदार श्री सुमित सिंह ने मिडिया से बात चीत मे कहा कि सरकार हमारी न्युक्ति राजस्व विवाद,खेत खलिहान को लेकर उपजे विवादों का निस्तारण कराने के लिए कप्तानगंज के नवागत तहसीलदार के पद पर सरकार ने पोस्टिंग किया है। लोगो की भीड़ तहसीलो मे प्रायः देखने को मिलती है इस स्थिति मे भूमि के विवाद लिए पीड़ित पुलिस स्टेशन मे पहुँचता है जहाँ उसे न्याय मिलना असम्भव हो जाता है अगर कोई फरियादि अपनी फरियाद लेकर थाने पहुँचता है वहां पर पुलिस अधिकारी अपना दोनों हाथ यह कहकर खड़े कर लेते है कि मामला राजस्व का और वहां पर उपजे भूमि विवादों मे थाने पर पहुंचे पीड़ित को पुलिस से न्याय नहीं मिलता। राजस्व मामले मे लेखपाल, और कानूनगो के पास अगर कोई पीड़ित जाता है जहाँ का यह हाल है?
अब उन पीड़ित फरियादियों के लिए अच्छी खुशखबरी है नवागत तहसीलदार श्री सुमित सिंह एक अनुभवी एवं ईमानदार अधिकारी है उन्होंने कहा कि कमजोर गरीबो पीड़ितों को उनका हक एवं न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है।