#गंगा तट पर गूंजा पहले मतदान फिर जलपान#

वाराणसी
” गंगा तट पर गूंजा पहले मतदान फिर जलपान ”

” नमामि गंगे ने काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर जगाई मतदान के साथ स्वच्छता की अलख ”

‘ मतदान हमारा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल’ , ‘ सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे’, ‘लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार,’लोकतंत्र का महापर्व है मतदान , सब मिलकर बढ़ाओ काशी की शान, जैसे मतदान को जागरूक करते नारे मतदान के एक दिन पूर्व शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गूंजते रहे । लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदाताओं को जागरूक करने व स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने के लिए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में मतदान एवं स्वच्छता के लिए जागरूक करती तख्तियों के साथ नमामि गंगे की टीम कर्नाटक से पधारे सैकड़ो पर्यटकों के साथ उतर पड़ी । इस दौरान कर्नाटक में अपने मत का प्रयोग कर चुके सैकड़ो पर्यटकों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया । बड़े हों या जवान सभी करें मतदान के लिए जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है भारत को समृद्धिशाली , आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का । आयोजन प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, सैकड़ो पर्यटक, क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे ।
संवाददाता अशोक चौहान