वाराणसी
*सुबह से चल रही तेज हवाओं ने देर शाम अपना रुख साफ किया। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में तेज गरज चमक के साथ बरसात शुरू हुई। शहर में बरसात के साथ कुछ इलाकों में ओले भी पड़े फिर हाल बारिश रुक रुक कर हो रही है। गलन के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई। गुरुवार को सुबह से ही तेज ठंडी हवाओं ने गलन को बनाए रखा जिससे लोग घरों में दुबके रहे। और कहीं-कहीं अलाव के सहारे बैठे देखे गए। सूरज ढलने के बाद हवाएं बारिश के रूप में बदल गई। तेज चमक और गरज के साथ बनारस में बारिश हुई। इसमें पांडेपुर ,लंका सहित कुछ एरिया में ओले पड़ने की जानकारी मिली*सम्बाददाता-तौफीक खान
Prev Post