#Azamgarh News: हादसे में युवक की मौत, भीड़ ने भाग रहे कार को दौड़ाकर पकड़ा, अंदर बैठे थे चकबंदी अधिकारी; फिर#

आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां पुल के पास सोमवार को दिन में कार व बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार चकबंदी अधिकारी संतकबीरनगर के नाम से पंजीकृत थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थानांतर्गत मुबारक पिकार भंडाभार निवासी राम अवध (22) सोमवार को निमंत्रण में शामिल होने के लिए बाइक से लहरपार गांव जा रहा था। अभी वह अतरौलिया थाना के शेरवा पुल के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में राम अवध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कार को चालक समेत पकड़ लिया।कार चकबंदी अधिकारी संतकबीर नगर संजय कुमार सिंह के नाम पर दर्ज है और घटना के समय वह कार में सवार भी थे। लोगों की सूचना पर अतरौलिया थाना के बूढ़नपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया।आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र के अहरौला-अंबारी मार्ग प सोमवार की शाम तेज गति से जा रही कार ने सामने से आ रही पिकअप में टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों वाहन सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल पिकअप चालक व खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है।अहरौला बाजार से एक कार तेज रफ्तार जा रही थी। रास्ते मे कई लोग इसकी चपेट आते-आते बचे। अंबारी मार्ग पर पहुचते पहुचते कर ने सामने से आ रही पिकअप में टक्कर मार दिया। इस हादसे में पिकअप चालक श्रीवास्तव (38) व खलासी करिया (35) के साथ ही कार सवार दो लोग भी घायल हो गए।हादसे के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। पिकअप सवार घायलों को सीएचसी अहरौला लाया गया। तो वहीं कार सवार घायलों को साथ मौजूद लोग अन्यत्र ले कर चले गए, जिसके चलते दोनों का नाम पता नहीं चल सका।थाना क्षेत्र के मौली मनिहा गांव के दक्षिणी सिवान में सोमवार की देर शाम छह बजे एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौली मनिहा गांव के कुछ लोग सोमवार की शाम नोनी नदी किनारे मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान नदी किनारे एक शव पड़ा हुआ देखा। सूचना पर मेहनगर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। कुछ ही देर में मृतक की पहचान अभिषेक चौहान (20) निवासी सोनपार के रूप में की गई। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार, अभिषेक बचपन से ही अपने नाना के घर रामगढ़ रहता था। एक माह पूर्व ही वो मुम्बई से लौटा था। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।