#मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अपमान करने वाले सपाइयों पर FIR दर्ज; सीएम योगी ने की निंदा, सोशल मीडिया पर भी आक्रोश#
शनिवार शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर गाली गलौज की गई थी। रोड शो समाप्त होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने करहल चौराहे पर हंगामा कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अपमानित किया था। इन मामलों को लेकर कोतवाली में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने सौ अज्ञात सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शनिवार रात सपा कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अपमान किए जाने की विरोध में भाजपाइयों और समाज के लोगों के धरने के कारण करहल चौराहा पर आधा घंटे तक जाम लगा रहा। उनकी मांग थी कि महाराणा प्रताप का अपमान करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे।
एडीएम रामजी मिश्र और एएसपी राहुल मिठास ने लोगों को समझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंचे भाजपाइयों ने जताया रोष
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया और उनका आक्रोश शांत कराया। घटना को लेकर एक प्राथमिकी कोतवाली के उपनिरीक्षक हरिभान सिंह गौतम ने सौ अज्ञात समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराई है।
जिसमें कहा गया है कि हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर और लाल टोपी लगाकर पैदल व बाइकों से आए सपा कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। वरिष्ठ नेताओं को लेकर भी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। इसके साथ ही बिना अनुमति गुब्बारे और झंडों की लड़ी चौराहे पर बांध दी गई।