जिले से ऑनलाइन कमाई कराने के नाम पर 15.88 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए बैंक में एफडी कराई हुई थी। ठगों के चंगुल में ऐसा फंसा, यह रकम तो गई, साथ में अपने दोस्तों से उधार लेकर भी पैसा फंसा दिया। अब पीड़ित परेशान है।
साइबर थाने में सेक्टर-22 में रहने वाले हेमंत ने दी शिकायत में बताया कि वह एक कारखाने में सिक्योरिटी सुपरवाइजर है। चार मार्च को उसकी टेलीग्राम आईडी पर घर बैठे कमाई कराने का ऑफर आया। इसमें बताया गया कि एएमसी थियेटर कंपनी में कुछ पैसे लगातार काम किया जा सकता है। इसमें मोटा मुनाफा होगा। इसके बदले खूब कमीशन मिलेगा। उसने इस काम में रुचि दिखा दी।
अधिक कमीशन का दिया प्रलोभन
इसके बाद पहले दिन उसे बिना पैसे लगाए उसका डमी अकाउंट बनाकर दे दिया गया। इसमे उसे 1150 रुपये प्राप्त हुए। उसने पैसे निकाल लिए। पांच मार्च को उससे 11 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया। उसने यह पैसे जमा करा दिए। इसके बाद कहा गया कि यदि ज्यादा पैसे जमा करोगे तो अधिक कमीशन मिलेगा। इसके बाद उसने 22 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे जमा करने के बाद उसे टास्क देना शुरू कर दिया गया।
अपनी जिंदगीभर की सारी जमा पूंजी लगा दी
इसके बाद धीरे-धीरे करके तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे पैसे जमा कराते चले गए। जब पैसे निकालने की बात करता तो कहते अभी मत निकालो, मोटा मुनाफा हो रहा है। पैसे निकालने पर और पैसे जमा कराने होंगे। उसने अपनी जिंदगीभर की सारी जमा पूंजी 15 लाख 88 हजार लगा दी और हाथ में कुछ नहीं आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।