दमकल कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।
गोण्डा। जिले के तहसील कर्नलगंज मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल तिराहे के पास मंगलवार की सुबह अचानक लगी आग से कई दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित कर्नलगंज सरकारी अस्पताल तिराहे पर मंगलवार की सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग से आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं आग की लपटों को देखकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और अग्नि शमन टीम भी पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक आधा दर्जन दुकानें जल कर राख में तब्दील हो गईं। घटना में सूर्य कुमार का होटल, मुन्नवर नाई की सैलून की दुकान, मोतीलाल त्यागी की सब्जी की दुकान, मोहम्मद शाहिद की फल व सब्जी की दुकान, इम्तियाज़ अहमद की पान मसाला व अंडे की दुकान, मोहित मौर्य की कोल्ड्रिंक की दुकान में रखा नकदी समेत लाखों के सामान जल गए। इस संबंध में तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को भेज कर नुकसान का आकलन कराते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।