#पोखरी मे जहरीला पदार्थ डालने से, लाखो रुपये की मछलियाँ मरी, एसपी को पत्र देकर कार्यवायी की मांग#

सुकरौली बाजार- कुशीनगर / हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिहपुर पिपरैचा, निवासी ध्रुव नारायण सिंह, ने पुलिस अधिक्षक कुशीनगर, को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर हाटा तहलील द्वारा मसत्य पालन हेतु पोखरी आराजी नम्बर 85/0.530 हेक्टेयर का पट्टा प्राप्त किया है। उक्त पोखरी मे वर्षों से मतस्य पालन का कार्य मेरे द्वारा किया जाता है। उक्त पोखरी मे मेरे ग्राम के ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर ग्राम के सफाई कर्मियो से पूरे ग्राम की कुड़ा करकट एवं कचड़ा हमारे पोखरी मे डलवा कर पुरे पोखरी की पानी को विषाक्त कर दिया जाने के साथ 18 मार्च 2024 की रात्रि 3 बजे भोर मे जहरीला दवा अपने सहयोगियो से ईर्ष्या बस डलवा दिया गया /

जिससे मेरे पोखरी मे पाले गये लाखो रुपयों की मछलियाँ मर जाने के कारण पूरे पोखरी मे पानी के उपर मछलियां उपरा गयी है। जिसकी लिखित रूप से प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली के प्रभारी निरीसक हाटा को 18 मार्च2024 को ही दिया परन्तु पुलिस के द्वारा जॉच तो की गयी लेकिन दोषियो के विरुद्ध किसी प्रकार विधिक कार्यवायी अभी तक नही की गयी, जिससे निराश व हतास होकर आपके पास न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा हूँ। जिसकी शिकायती पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी, के जनसुनवाई पोर्टल पर दे दी गयी है | प्रार्थी को अरविन्द पुत्र रामदास, मैनेजर पुत्र गंगा व रामनरेश पुत्र गंगा आदि के द्वारा मुझे जान से खत्म कर देने की धमकियाँ भी दी जा रही है। ध्रुव नारायण सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि प्रार्थी द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक अर्जित किये गये सम्पतियों की जाँच को लेकर सीवीआई, ईडी, एवं विजिलेंस विभाग से जाँच कराने के लिए शिकायती पत्र दिया था जिसपर विजिलेंस विभाग के सीओ० के द्वारा तीसरे स्टेप की जाँच की जा रही है। उक्त रंजीश को लेकर ग्राम प्रधान एव सहयोगियों द्वारा हमारे पोखरी जहरीला पदार्थ डालने के कारण लाखो रूपये की मछलिया मर गयी । उन्होंने ने पुलिस अधिक्षक कुशीनगर, थाना प्रभारी हाटा कोतवाली से दोषियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवायी की मांग की है।