उत्तर प्रदेश पुलिस के तेज तर्रार पुलिस उपाधिक्षक अनिरुद्ध सिंह को मिला डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर
*_तौफ़ीक़ खान_* ✒
चंदौली: उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार व साहसी पुलिस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वाराणसी, जौनपुर व चंदौली में अपने कार्यकाल के दौरान वह काफी चर्चित रहे। बता दें कि साहसी पुलिसवालों की लिस्ट में शुमार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह को ‘रियल सिंघम’ भी कहा जाता है। पुलिस सेवा में अपने बेहतरीन काम की वजह से अनिरुद्ध सिंह काफी चर्चित रहे हैं। साल 2005 में वाराणसी में तैनाती के दौरान अनिरुद्ध सिंह पर 50 हजार के इनामी बदमाश ने गिफ्तारी के डर से गोली चलाई थी। कहा जाता है कि गोली लगने के बाद भी अनिरुद्ध सिंह मोर्चे पर डटे रहे।
प्रमोशन के बाद बदायूं में तैनाती के दौरान अवैध शराब के लिए बदनाम धनूपुरा व भोजपुर गांव में सुधार की पहल कर वहाँ के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया।
*अनिरुद्ध सिंह जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें*