#Azamgarh News: पांच दिन बाद लापता किशोर का शव खेत में मिला, लगाया जाम#

कप्तानगंज। थाना क्षेत्र का रहने वाला एक किशोर 11 मार्च से लापता था। अपने स्तर से खोजबीन के बाद मां ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने बालक का शव अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना के दुर्गीपुर गांव स्थित गेहूं के खेत से बरामद होने की जानकारी परिजनाें को दी। परिजनों ने उसकी पहचान अपने लापता पुत्र के रूप में किया। इसके बाद हत्या का आरोप लगाते हुए कप्तानगंज चौक पर चक्काजाम कर दिया। परिजन अंबेडकरनगर से शव मंगाने व हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

कप्तानगंज कस्बा के पुरानी बाजार निवासी संजू उर्फ गंजू (14) पुत्र सुरेश 11 मार्च को अपनी मां प्रमिला देवी से यह कह कर निकला कि वह कबाड़ी के पुत्र के साथ बसखारी जा रहा है। इसके बाद से वह लापता हो गया। देर रात तक जब वह घर नही लौटा तो मां ने 14 मार्च को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद से मां थाने का चक्कर लगाने लगी।

शनिवार को भी मां कुछ अन्य लोगों के साथ थाने पर पहुंची। पहले पुलिस उसे आजकल की बात कह कर बरगलाने में जुटे रहे। इस पर महिलाओं ने एसपी के पास जाने की बात कही तो मौके पर तैनात एसआई ने महिला को पुन: बुलाया और सोशल मीडिया पर वायरल एक शव की फोटो दिखाया। जिसे देख महिला ने उसकी पहचान अपने पुत्र संजू के रूप में की।
इसके बाद पुलिस ने बताया कि बालक की लाश अंबेडकरनगर जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर पड़ी है। 12 मार्च को शव दुर्गीपुर थाना बसखारी के गेहूं खेत में मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को मंगाने व उसे साथ लेकर गए कबाड़ी के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने परिजनों के आरोप के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की कवायद में जुटी है। वहीं शव अंबेडकरनगर पोस्टमार्टम हाउस से मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था।