#Delhi Crime: दिल्ली पुलिस में स्पेशल स्टाफ के नाम पर आरोपी ने शख्स से मोबाइल लूटा, धमकाते हुए पीड़ित को दौड़ाया#
दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ का नाम सुनकर कांपने वाले बदमाश अब स्पेशल स्टाफ के नाम पर ही लूट करने लगे हैं। स्पेशल स्टाफ के नाम पर बदमाशों ने आधी रात के बाद दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में पीड़ित का मोबाइल तो लूटा ही, साथ ही उसे पकड़ कर साथ ले जाने के नाम पर धमकाते हुए दौड़ा भी लिया। पीड़ित ने कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज कराया है। कनॉट प्लेस थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
शालीमार बाग निवासी रजत चोपड़ा का पार्टियों में संगीत बजाने का कार्य है। आठ फरवरी को कड़कड़डूमा में एक शादी में संगीत बजाकर अपने दोस्त राजा के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे जब दोनो आउटर सर्कल एम ब्लाक कनॉट प्लेस पर पहुंचे। यहां पहुंच राजा पैसे निकालने के लिए एटीएम के अंदर चला गया और रजत बाहर ही खड़ा रहा।
मोबाइल में पुलिस वर्दी में अपनी फोटो भी दिखाई
तभी वहां 25-30 साल की उम्र के तीन लड़के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से पहुंचे और खुद को स्पेशल स्टाफ से बताया। एक ने अपने मोबाइल में पुलिस वर्दी में अपनी फोटो भी दिखाई और रजत से उसका मोबाइल मांगा। मना करने पर तीनों ने उसे घेर लिया और जबरदस्ती पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर धमकाते हुए उसे भी पकड़ कर साथ ले जाने की बात कहने लगे। जिस पर डर कर पीड़ित वहां से भागने लगा और तीनों उसके पीछे भागने लगे।
फोन से पीसीआर कॉल कर पुलिस को दी जानकारी
कुछ दूर जाने पर जब पीड़ित ने पीछे मुडकर देखा तो तीनों आरोपित अपनी स्कूटी पर बैठकर मोबाइल लेकर भाग गए। पीड़ित के मोबाइल कवर में उसका डीएल और आधार कार्ड भी रखा हुआ था। पीड़ित वापस एटीएम के सामने पहुंच अपने दोस्त राजा को सारी बात बताई और उसके फोन से पीसीआर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। कनॉट प्लेस पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।