पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने किया गणतंत्र दिवस परेड के ग्रैंड रिहर्सल का निरीक्षण

वाराणसी। गणतंत्र के पर्व 26 जनवरी को पुलिस लाइन के मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है। इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन के मद्देनज़र सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। परेड का ग्रैंड रिहर्सल देखने के लिए सोमवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग परेड की रूपरेखा पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल होंगे। 26 जनवरी को परेड के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्सा के मिसिर पोखरा निवासी कृतेश चतुर्वेदी को सम्मानित किया जाएगा।

परेड में इस बार पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी छात्र-छात्राओं की 10 टोलियां शामिल होंगी। इनका अभ्यास जारी है। 24 जनवरी यानी सोमवार को पुलिस लाइन में ग्रैंड रिहर्सल होगा। इस बार महिला होमगार्ड परेड में शामिल होंगी। परेड में प्रथम कमांडर लखन सिंह होंगे, द्वितीय कमांडर संतोष कुमार मीना और तृतीय कमांडर अमित पांडेय होंगे। संवाददाता तौफीक खान