#यूपी के बरेली में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत- CM योगी ने जताया दुख#

फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव में बड़ा हादसा हो गया। झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। अफसरों को घायल के समुचित उपचार व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
छत पर रखे पुआल में लगी आग
फरीदपुर पुलिस के अनुसार, नवादा बिलसंडी गांव में रामदास के मकान में छत पर पुआल रखा हुआ था जिसमें दोपहर को अचानक से आग लग गई। जलता पुआल नीचे झोपड़ी पर जा गिरा। झोपड़ी भी आग के चपेट में आ गई और बच्चों पर गिर गई जिससे बच्चे चपेट में आ गए। चीख-पुकार मची, आस-पास के लोग दौड़े। जब तक बच्चों को निकाला गया, तीन की जलकर मृत्यु हो चुकी थी। एक की सांसे चल रहीं थी। बाद में उसने भी दम तोड़ दिया। अफरा-तफरी मच गई।
मरने वाली बच्चियों की उम्र 2 से 5 साल
डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। आग पर टीम ने नियंत्रण पाया। पता चला कि हादसे में रामदास के बेटे अमिताभ की दो वर्षीय बेटी मानवी, भाई अर्जुन की पांच वर्षीय पुत्री नैना, भाई भीम की पांच वर्षीय पुत्री प्रियांशी की जलकर मृत्यु हो गई। अमिताभ की छह वर्षीय पुत्री नीतू की भी मौत हो गई।
फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव में दुखद घटना हुई है। हादसे में चार बच्चों की जलकर मृत्यु हो गई है।