बाहरी आदमी गौशाला में घुसकर लगा रहे इंजेक्शन, डॉक्टर का नहीं चल रहा पता

बता दें की आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र पेड़रा में एक गौशाला बना हुआ है। गौशाला में आए दिन गायों की तबीयत खराब होती रहती है। बीते दिनों एक गाय की तबीयत काफी खराब हुई। इसके बाद स्थानीय पशु चिकित्सक को सूचित किया गया। इसके बाद एक बाहरी आदमी आया और गौशाला में प्रवेश कर गाय को इंजेक्शन लगाया। हालांकि गाय अभी जीवित है या नहीं इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन गौशाले में बाहरी आदमी के द्वारा इंजेक्शन लगाया जाना कहां तक उचित है? यदि इस बाहरी आदमी के इंजेक्शन लगाने से किसी गाय की मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जिम्मेदारों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस प्रकार की लापरवाही से कभी भी गायों की जान जा सकती है। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही जब इस संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी सेनपुर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैं किसी काम से बाहर गया था। मेरे पास फार्मासिस्ट नहीं है इसके वजह से मैंने दूसरे लोगों से कह कर गाय को इंजेक्शन लगवाया।