#महिला… तंत्र और BOMB; टाइम बम एक्सपर्ट जावेद दिन में बेचता था लोअर-टीशर्ट, रात में बनाता था विस्फोटक; नेपाल से भी कनेक्शन#

टाइमर बोतल बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जावेद दिन में टी-शर्ट और लोअर बेचने का कार्य करता था, जबकि रात में वह बम बनाने में लगा था। सूत्रों की मानें, तो जिस महिला ने जावेद से बोतल टाइमर बम बनवाए, वह पूर्व में तांत्रिक का काम करती है।
दरअसल, जावेद की मां नीतू कई सालों से नेपाल में लाजीम पार्ट खरसानी ताल काठमांडू में रह रही है। जावेद दो भाई और एक बहन है। बहन नेपाल में ही पैदा हुई और उसकी शादी नेपाल में हुई है। भाई परवेज अमेरिका के न्यूयार्क में एमसीआर शापिंग सेंटर में काम करता है।
कक्षा 7 वीं तक नेपाल में पढ़ाई की। इसके बाद वह पिता आरिफ के साथ मुजफ्फरनगर में आकर रहने लगा। कई वर्ष पहले पिता की मौत के बाद जावेद अपने चाचा और चाची के साथ रहने लगा।

उधर, जावेद की चाची रोशन आरा का कहना है कि जावेद अच्छा लड़का है, लेकिन पता नहीं वह कैसे किसी के बहकावे में आ गया। बताया कि गुरुवार रात को पुलिस उनके घर आई थी। पुलिस घर से कुछ सामान अपने साथ ले गई।
रोशन आरा ने बताया, नेपाल से आने के बाद जावेद ने 10वीं तक की पढ़ाई यहां की। इसके बाद से वह लोअर और टीशर्ट बेचने का काम करता है। चाची का कहना है कि जावेद सब की मदद करता है लेकिन पता नहीं पुलिस उसे क्यों पकड़ लिया। बताया, 15 साल से जावेद उनके साथ रह रहा है। वह बम बनाने का काम नहीं करता है।

दिल्ली से लेकर लखनऊ तक मचा हडकंप
टाइमर बोतल बम मिलने से दिल्ली से लेकर लखनऊ में बैठे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पहली बार वेस्ट यूपी में टाइमर बोतल बम मिलने की साजिश का राजफाश हुआ है। इसके पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है और जावेद के नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा है। इसकी गहराई जानने के लिए आइबी, एटीएस और इंटेलीजेंस की टीमों ने जावेद से आठ घंटे तक पूछताछ की।

जिले में नहीं सभवत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टाइमर बोतल बम मिलने की यह पहली घटना है। जिसके बाद से खुफिया एजेंसियां सकते में आ गई है।