#Ghaziabad: शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या, हाथ पर लिखा था ‘I Love You निशा’ और जेब में थे कुछ रुपये; सामने आई ये सच्चाई#
कोतवाली क्षेत्र के खजूरी पार्क में पत्थर से चेहरा कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह शव पार्क में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे साहिबाबाद कोतवाली की पाइप मार्केट चौकी क्षेत्र के खजूरी पार्क में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। पार्क में घूमने पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस जानकारी दी थी। पुलिस मौके पर पर पहुंची तो युवक के चेहरे पर बड़ा पत्थर रखा हुआ था।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया। युवक का चेहरा ईंट और पत्थर से वार कर कुचल दिया गया था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराई, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने फोटो और विवरण के साथ आसपास के थानों व जिलों की पुलिस से संपर्क किया है। इंटरनेट मीडिया से भी युवक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
हाथ पर लिखा था आई लव यू निशा
पुलिस ने पहचान करने के लिए युवक की तलाश ली। इस दौरान एक हाथ पर नाम लिखा था रजनीश कुमार और दूसरे पर आई लव यू निशा लिखा था। तलाशी युवक की जेब से चार रुपये बरामद हुए। दो रुपये का एक सिक्का और एक-एक रुपये के दो सिक्के थे।
चार टीमें लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस रात में सक्रिय संदिग्ध नंबरों का विवरण खंगाल रही है। पार्क में नशा करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।
खजूरी पार्क में जल निगम की ओर से पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर 12 से अधिक कामगार टिनशेड डालकर रहते हैं। बुधवार रात को भी सभी खाना खाकर सो रहे थे। एक ओर सरस्वती पूजा का पंडाल लगा हुआ था। पुलिस जांच में आया कि यहां रात भर भजन संगीत हुआ। इसी बीच युवक की सिर और चेहरे पर ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या की दी गई। संगीत में उसकी चीख दब गई और किसी को सुनाई नहीं थी। सुबह जब पुलिस पहुंची तो कामगार और पूजा में शामिल श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई।
असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा, हो चुकी है चोरी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां पर जुआरी पूरा दिन खेलते हैं। शाम ढलते ही शराब और गांजा पीने वाले एकत्र हो जाते हैं। पार्क में पड़ी शराब की बोतले, पव्वे, गिलास, दोने, नमकीन के खाली पैकेट इसकी बानगी हैं। आसपास के लोग भी शाम को घर से बाहर निकलने से बचते हैं। यहां काम करने वाले कामगारों के 10 से अधिक मोबाइल तक चोरी हो चुके हैं। कामगारों का कहना है कि टंकी की सटरिंग आदि हटाने के दौरान लोगों को खड़ा करना पड़ता है कि नशा करने वाले नीचे आकर चोटिल न हो जाएं।
सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
पार्क से कुछ दूरी पर ही पाइप मार्केट पुलिस चौकी है। रात पर सरस्वती पूजा चली। श्रद्धालु भी मौजूद रहे। इससे पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि पुलिस की गश्त होती तो हत्या करने वाले इतनी बेरहमी से हत्या कर फरार नहीं होते। उन्हें पुलिस से पकड़े जाने का डर होता। हत्या ने पुलिस की सतर्कता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहचान के बाद हत्या के कारण का चल सकेगा पता
पुलिस का कहना है कि पहले युवक की पहचान करने का प्रयास चल रहा है। उसके बाद हत्या के कारण की जांच की जाएगी। पहचान के बाद ही कड़ी जोड़ी जा सकती है। युवक की रंजिश में, अवैध संबंध में, लेनदेन के विवाद में तो हत्या नहीं कर दी गई।