#हल्द्वानी से लेकर यूपी, दिल्ली और हरियाणा तक फैला है अब्दुल मलिक का साम्राज्य, पुलिस ने खंगाला रिकॉर्ड; जब्त की तैयारी शुरू#
पुलिस ने बनभूलपुरा उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि मलिक के पास हल्द्वानी ही नहीं दिल्ली, हरियाणा व बरेली में भी अकूत संपत्ति है। कुर्की का आदेश मिलने के बाद पुलिस ने संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बंजारा परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल मलिक की शुरुआती पढ़ाई हल्द्वानी में हुई है। उसने एचएन इंटर कालेज से 10वीं पास की। इसके बाद पढ़ने के लिए नैनीताल के नामी स्कूल में दाखिला लिया। वह ग्रेजुएट है। अपने शातिर दिमाग से उसने खूब रुपये कमाए।
दिल्ली व हरियाणा तक फैला साम्राज्य
हल्द्वानी में संपत्ति भले ही उसे विरासत में मिली हो, लेकिन बाकी राज्यों में साम्राज्य उसने अपने दम पर खड़ा किया। बरेली तक रेलवे के कामों का ठेकेदार रहा और कई बड़े काम किए। बरेली में करोड़ों की संपत्ति जोड़ने के बाद उसने दिल्ली व हरियाणा में अपना साम्राज्य स्थापित किया।
खास बात ये है कि उसने अपनी संपत्ति मुस्लिम समुदाय के बीच में जोड़ी। आधी संपत्ति अपने बेटे अब्दुल मोईद के नाम पर की। अब्दुल मोईद भी फरार नौ आरोपितों की लिस्ट में शामिल है। पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने मलिक से जुड़े एक-एक कारोबार व उसकी संपत्ति का रिकार्ड रखा है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि मलिक की संपत्ति जल्द कुर्क की जाएगी। बाहरी राज्यों की संपत्ति भी जब्त करने की तैयारी की जा रही है।