कर्नलगंज बसस्टॉप चौराहे पर होर्डिंग में लगी है योगी और केशव प्रसाद मौर्य की फोटो

(आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन )

गोंडा। जनपद के तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज बसस्टॉप चौराहे पर लोक निर्माण विभाग के होर्डिंग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के फोटो लगे हुए हैं जिसे अभी तक हटाया या ढंका नहीं किया गया है जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। मालूम हो कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग ने बीते 08 जनवरी शनिवार को पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश,पंजाब, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान सरकारी मशीनरी पर पद का दुरुपयोग ना करने का निर्देश प्रभावी होता है। वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही 24 घंटे के भीतर समस्त सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक दलों के होर्डिंग,बैनर,पोस्टरों को हटाया जाना चाहिए, यह चुनाव आयोग के निर्देश होते हैं। लेकिन कर्नलगंज बसस्टॉप चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग के होर्डिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के फोटो का लगा होना और उसे अभी तक हटाया या ढंका ना जाना आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। जिसकी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संभवतः जानबूझकर अनदेखी की जा रही है जो चर्चा का विषय बना है।. संवाददाता-मोहनलाल चौहान