आजमगढ़ 19 जनवरी 2024
जिले की प्रख्यात रंगकर्मी ममता पंडित को रंगमंच पर राष्ट्रीय स्तर पर उनके योगदान के लिए महाराष्ट्र का प्रख्यात सम्मान वाग्धारा यंग अचीवर्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे महाराष्ट्र के राज्यपाल राजेश बैंस के हाथों कल शाम अंधेरी मुंबई स्थित मुक्ति प्रेक्षागृह में प्रदान किया गया। इस ख़बर से आजमगढ़ के कलाकारों और प्रबुद्ध नागरिकों में हर्ष व्याप्त हैं। ज्ञात हो कि ममता पंडित पिछले दो दशक से भी अधिक समय से आजमगढ़ में रहते हुए समूचे देश के मुख्यधारा के रंगमंच पर अपने अभिनय कौशल की छाप छोडा हैं।
वे देश के नामी रंगगुरुओं के सानिध्य में काम कर चुकी हैं। अपने नाट्य दल सूत्रधार आजमगढ़ के साथ उन्होंने दर्जनों नाटकों के सैकड़ों प्रर्दशन देश भर के ख्यातिलब्ध नाट्य समारोहों में किया हैं। इनके द्वारा अभिनीत इनकी एकल नाट्य प्रस्तुति ’ सात पालों वाली नॉव’ से इन्हे देश भर में विशेष पहचान मिली। अंधायुग, आषाढ़ का एक दिन, कसाईबाड़ा, बूढ़ी काकी आदि इनके प्रमुख अभिनीत नाटक रहे हैं। इस सम्मान से प्रसन्न ममता पंडित ने इसके लिए अपने साथी रंगकर्मियोंं गुरुओं मित्रों के साथ चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त कियाहैं।