बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों ने सरेराह मंडी के आढ़ती को रोक लिया और उनसे 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। प्लॉट का बैनामा नहीं करने पर बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित ने बारादरी थाने में मामला दर्ज कराया है। मुंशी नगर के खलीक अहमद सब्जी मंडी में आढ़त लगाते हैं। वह नींबू और अदरक का व्यापार करते हैं। खलीक अहमद ने कुछ समय पहले एक प्लॉट खरीदा था। इसके बाद से रहपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर इकबाल और पीरबहोड़ा का बाबू खां उनसे रंजिश मानने लगे। सोमवार को खलीक अहमद अपने भाई के घर जा रहे थे, तभी दोनों ने कार रोक ली। कार का शीशा तोड़ दिया। दोनों ने उनसे 25 लाख रुपये मांगे और अपने नाम प्लॉट का बैनामा करने को कहा। प्लॉट का बैनामा नहीं करने पर दोनों ने खलीक के बेटे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी। खलीक अहमद की शिकायत पर दोनों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।