#प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में लगा स्कैनर बना शोपीस#

डीडीयू नगर। डीडीयू रेलवे स्टेशन प्लस वन कैटेगरी स्टेशनों में एक हैं।जिस पर सुरक्षा मानक को देखते हुए लाखों रुपए खर्च कर नये नये उपकरण लगाए गए हैं। जिससे रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।सर्कुलेटिंग एरिया मे प्रवेश द्वार के पास बूम बैरियर के पास लगा चार पहिया वाहन स्कैनर शोपीस बन कर रह गया है। जिस कारण पिक एंड ड्राप की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के प्रवेश द्वार पर बूम बैरियर के पास चार पहिया वाहन स्कैनर 2020 में लगाया गया था। स्कैनर के उपर से वाहनों के गुजरने पर उसका पूरा स्कैन कर तत्काल पूरा पिक्चर्स भेज देता था। इसके लिए अलग से 24 घंटे दो जवानों की नियुक्ति किया गया है। वाहनों के अंदर छुपा कर ले गए अवैध सामानों की स्कैन होकर लगे मशीनों के माध्यम से बाहर निकल आते थे। जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मान लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार मिश्र ने इस स्कैनर का खूब बखान किया था। इसके लग जाने से आतंकी घटनाओं व तस्करी पर काफी हद तक रोक की संभावना व्यक्त की गई। स्कैनर लगने के ब एक वर्ष बाद ही स्कैनर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे स्कैनर काम करना पूरी तरह बंद कर दिया।जो आने जाने वाले वाहनों को मुंह चिढ़ाता नजर आता है। भारी भरकम फोर्स व संसाधन मजबूत होने के बाद भी स्टेशन की सुरक्षा ताक पर है।जानकर लोगों का कहना है कि इससे अवैध तरीके से वाहनों की वसूली को बढ़ावा मिल रहा है। यहीं नहीं डीडीयू स्टेशन पर पिक एंड ड्राप की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। गौरतलब हो कि पीएसबी हाल में लगेज स्कैनर लगाया गया है। लगेज स्कैनर के पास बैठा सुरक्षा कर्मी अपने कार्यों में व्यस्त रहता है। सिर पर बोझ व बड़ा बैग लिए यात्री सीधे प्लेटफार्म की ओर बिना रोक-टोक प्रवेश व निकास द्वार की आते नजर आते हैं।उनकी सामानों की कोई जांच नहीं हो पाता है।हावड़ा -दिल्ली के रूट पर स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन की गिनती महत्वपूर्ण स्टेशन में की जाती है। यहां से रोजाना 120 ट्रेनों की आवाजाही होती है। करीब 20000 यात्रियों का रोजाना आगमन होता है। डीडीयू स्टेशन व यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी चार सुरक्षा एजेंसियों के पास है। जिसमें प्रमुख जीआरपी व आरपीएफ के कंधे पर होती है। चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे स्टेशन की सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाता रहा। इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एच एन राम ने कहा कि स्कैनर खराब होने की सूचना चार-चार बार हायर सोसायटी को दिया जा चुका है। साथ ही सीएनटी सिंगनल विभाग को भी इसके मरम्मत के बाबत सूचना दिया जा चुका है। लगता है शायद कंपनी की गारंटी वारंटी भी खत्म हो चुका होगा।