माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य लालजी यादव की टाटा सफारी गाड़ी को सैदपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय हाईवे से चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसके बाद वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस मामले को लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक सिकंदरा गांव निवासी राकेश सिंह यादव ने बीते पांच दिसंबर को सैदपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि वह किसी कार्यवश सैदपुर बाजार आए हुए थे। वहां से घर लौटते समय वह हाईवे पर बस से उतरकर पैदल ही गांव के तरफ जा रहे थे। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर लालजी यादव और उसके बेटे अजीत यादव सहित हरिधरन, संतोष यादव व अवधेश यादव ने उन्हें रोका और कहा कि तुम ही पुलिस से मुखबिरी कर घर पर दबिश डलवा रहे हो। लालजी यादव के कहने पर उसके बेटे अजीत यादव ने असलहे से उस पर फायर झोंक दिया। संयोग था कि गोली निशाने से चूक गई और वह चिल्लाते हुए वहां से भाग निकला। इस बाबत सैदपुर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्तार गैंग के सक्रिय सदस्य लालजी यादव की टाटा सफारी वाहन सीज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।