

आजमगढ़। देवगांव थाना में 31 दिसम्बर को ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह उर्फ सोनू पुत्र अरविन्द कुमार सिंह ग्राम चिलबिला थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ ने लिखित तहरीर दी प्रदीप और सतीश सिंह के इशारे पर राममिलन सिंह व फरीद तथा एक अज्ञात द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामसभा सिधारी धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू के पास जाकर गाली देते हुए तमंचा से धमकाते हुए कहा कि सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करो या तो 1 लाख रूपया दो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यो को अलग-अलग तरीके से धमकी दी गयी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
संवाददाता अमित खरवार