#AUS vs PAK: Pat Cummins ये कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान, 5 पाक बैटर्स का शिकार करके लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार#


*HIGHLIGHTS
AUS vs PAK: पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए
AUS vs PAK: पैट कमिंस पिंक टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
AUS vs PAK: पैट कमिंस ने पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड्स बनाए। कमिंस ने सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें एक मेडन सहित 61 रन देकर पांच विकेट झटके। पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की पहली पारी 77.1 ओवर में 313 रन पर समेट दी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। बता दें कि कमिंस ने पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर रिकॉर्ड्स का अंबार लगाया। चलिए आपको बताते हैं कि कमिंस ने क्या खास किया।
बने ऐसे पहले कप्तान
पैट कमिंस ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पिंक टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लिए। पिंक टेस्ट की शुरुआत मैक्ग्रा फाउंडेशन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर और शिक्षा सहायता दान के लिए यह पहल जनवरी 2009 में शुरू हुई थी। पैट कमिंस सिडनी में पिंक टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।
सिडनी में पिंक टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
. पीटर सिडल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009
. नाथन हॉरिट्ज बनाम पाकिस्तान, 2010
. बेन हिलफेन्हास बनाम भारत, 2012
. रेयान हैरिस बनाम इंग्लैंड, 2014
. पैट कमिंस बनाम पाकिस्तान, आज
पाकिस्तान के खिलाफ जलवा
पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में कमिंस तीसरे स्थान पर काबिज हुए।
पाक के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
. 7 – कपिल देव, भारत (45 पारी)
. 5 – डेनिस लिली, ऑस्ट्रेलिया (30 पारी)
. 4 – पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया (15 पारी)
. 4 – रिचर्ड हेडली, ऑस्ट्रेलिया (20 पारी)
. 4 – कर्टनी वॉल्श, वेस्टइंडीज (31 पारी)
कमिंस का कमाल
पैट कमिंस एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। कमिंस ने जॉर्ज जिफिन की बराबरी की, जिन्होंने 1894-95 में एक सीरीज में तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले
. 3 – जॉर्ज जिफिन, एशेज, 1894-95
. 3* – पैट कमिंस, पाकिस्तान, मौजूदा सीरीज
. 2 – रिची बेनो, एशेज, 1958-59
. 2 – रिची बेनो बनाम भारत, 1959-60
सबसे आगे पैट कमिंस
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम दर्ज है। कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में चौथी बार पांच विकेट चटकाए।
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने वाले कप्तान
. 4*- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
. 2 – कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
. 1 – कपिल देव, रिची बेनो, वीनू मांकड, अनिल कुंबले, डैरेन सैमी और जेसन होल्डर।