आजमगढ़ मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता लाल बिहारी मृतक दागी ने बताया कि फिरतू राजभर पुत्र स्व० रामप्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट-सुरहन, थाना-दीदारगंज तहसील-मार्टिनगंज, जनपद-आजमगढ़ को चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियो ने दिनांक 16.09.1988 को जीवित रहते हुए अभिलेखों में मृत्यु घोषित कर किसी दूसरे के नाम जमीन दर्ज कर दिया गया था जीवित मृतक प्रकरण अगस्त 2023 में मृतक संघ को प्राप्त होने के बाद से चौथा स्तम्भ इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया ने गम्भीरता से उठाया था। न्यायालय चकबन्दी अधिकारी फूलपुर, श्री शोमेस पाण्डेय ने अपने आदेश में फिरतू राजभर को मृत्यु घोषित से पुनः जीवित कर दिया है लेकिन दोशियों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया गया है। फिरतू राजभर सितम्बर 2023 में 27 करोड़ रूपये का हर्जा खर्चा मानि हानि का मुआवजे के लिए शासन प्रशासन को प्रार्थना-पत्र देकर मुवायजे की मांग भी किया है लालबिहारी मृतक ने बताया कि राज्य सरकारे जीवित मृतक और धोखा-धडी प्रकरणों की जाँच करा दे तो लाखो से अधिक जीवित मृतक प्रकरण सामने आ जायेगा अधिक संख्या में कार्यालयों न्यायालयों में चोखा धड़ी जीवित मृतक प्रकरण में विचाराधीन है।