#आजमगढ़ जब 5 मिनट में ढीली हो गई ठेकेदार की हेकड़ी#

आजमगढ़ बाल श्रम को रोकने के लिए जहां प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही वहीं जनपद में बाल मजदूरी का एक अजीबो गरीब वाकया सामने आ गया। जी हां मामला पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है, जहां पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसके मलबे को हटाने का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा यह कार्य कम उम्र के बच्चों द्वारा करवाया जा रहा था। जब यह बात पत्रकार बन्धुओं को पता चली तो वे मौके पर जाकर इस बावत ठेकेदार से पूछताछ की तो ठेकेदार द्वारा हेकड़ी दिखाते हुए कहा गया कि अच्छी तरह से फोटो, वीडियो बना लीजिए, इसका कोई मतलब नहीं निकलेगा।

पत्रकारों द्वारा मौके की पूरी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर इस बावत सम्बन्धित अधिकारी का बयान लिया गया तो अधिकारी सन्न रह गये। उप श्रमायुक्त शशिकांत पांडेय ने थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट प्रभारी अभय कुमार मिश्रा के साथ पुराना पुलिस आफिस में छापेमारी की। इस दौरान दो बालक काम करते हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों बालकों को स्वजन की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर अधिकारियों संग पुलिस को देखते ही ठेकेदार की हेकड़ी ढीली हो गयी और इस ठंड के मौसम में उसके माथे पर पसीने आ गये। ठेकेदार को अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग की तरफ से नोटिस जारी की गई।