माँ वाराही न्यूज के तत्वावधान में कचनापुर गोकुल पुरवा में आयोजित हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

कर्नलगंज, गोंडा। माँ वाराही न्यूज़ चैनल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम कचनापुर के गोकुल पुरवा में सोमवार को आयोजित कर असहाय व कमजोर तबके के लोगों को नि:शुल्क सुविधायें उपलब्ध कराते हुए दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें लखनऊ के कई जाने-माने डॉक्टरों द्वारा लगभग 500 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा व निःशुल्क दवा मुहैया करायी गई। विदित हो कि धन के अभाव में स्वास्थ सेवा से वंचित असहाय व गरीबों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिये माँ वाराही न्यूज़ चैनल के बैनर तले ग्राम कचनापुर के मजरा गोकुल पुरवा में सोमवार को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा मुहैया करायी गयी। चैनल के संपादक सुभाष सिंह ने बताया कि लखनऊ के जाने-माने डॉ. प्रणव आनंद मिश्रा न्यूरो फिजीशियन व मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ. ए. तिवारी एमबीबीएस एमडी, डॉ. एम. के. वर्मा एमडी जनरल फिजिशियन सहित अन्य योग्य डॉक्टरों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लगभग 500 मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वेलफेयर हॉस्पिटल लखनऊ तथा अनंत हॉस्पिटल गोण्डा के डॉक्टरों के विशेष सहयोग व मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सर्वाइकल, गठिया, कमरदर्द, हाथपैर में सुन्नता, दमा, मानसिक रोग,स्वांस रोग, हृदय रोग, डायबिटीज,पेट रोग सहित अन्य तमाम प्रकार की जटिल बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। इस मौके पर आनंद हॉस्पिटल के संचालक आलोक सिंह,फार्मासिस्ट दीपेश, उमाकांत रणविजय, गणेश पाण्डेय, मोहम्मद अजीज,सत्य प्रकाश तिवारी,सत्यम भैया,राहुल सिंह, रिंटू सिंह, दिनेश सिंह,शिवम सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह सहित कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व सम्मानित क्षेत्र वासी मौजूद रहे।. संवाददाता मोहनलाल चौहान