—————————————- (आरोपी फरार, कर्नलगंज क्षेत्र का है मामला )
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र में बैंक लोन की वसूली हेतु जमानतदार के घर गये बैंक मैनेजर की लोगों ने पिटाई कर दी जिससे आहत मैनेजर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली में दी गयी तहरीर में बैंक मैनेजर बैंक मैनेजर खेमेंद्र सिंह पुत्र प्रभु दयाल निवासी गीता कॉलोनी रामगंज अजमेर राजस्थान द्वारा की गई शिकायत मे कहा गया है कि वह भंभुआ बाजार में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात है। वह दोपहर में ऋण वसूली हेतु जमानतदार को बताने तथा बैंक का बकाया वसूली हेतु ग्राम अख्तियारपुर उल्लहा (हरसहाय पुरवा) में लल्लू मिश्र के घर गया था और उनसे बात कर रहा था इसी बीच उनके पुत्र कुलदीप,शिवानंद और रामानंद आ गये व उनके साथ ही गांव के शर्मेंद्र सिंह पुत्र अजय सिंह भी वहां पहुँच गये तथा उनसे गाली गलौज करते हुये मारा पीटा।इतना ही नहीं बैंक मैनेजर द्वारा आरोपियों पर गांव में दोबारा वसूली हेतु आने पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं उक्त संबंध में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।. संवाददाता मोहनलाल चौहान