आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा था लेकिन नए वैरियंट ओमिक्रोन के खतरे के बाद भी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन न करने की लापरवाही का असर बुधवार को दिख गया। तीन माह बाद जिले में एक नया कोरोना पाजिटिव मिला है। नतीजा स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। तरवां क्षेत्र निवासी व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व नासिक से आया था। सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि बुधवार को जिले के 2965 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है, जिसे होमक्वारंटन किया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 17,907 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि एक सक्रिय केस है। अब तक कुल 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,40,771 सैंपल में 12,39,856 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 11,85,625 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 915 रिपोर्ट का इंतजार है।