#आजमगढ़ शिब्ली नेशनल कॉलेज में नियुक्ति में धांधली के आरोप को प्राचार्य ने सिरे से किया खारिज#

आजमगढ़ के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर के 46 पदों की नियुक्तियों में कथित धांधली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए राजभवन ने कुलपति से रिपोर्ट तलब की थी तो वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने इस मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। जांच समिति 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी। उच्च शिक्षा विभाग भी इस संबंध में जांच का निर्देश दे चुका है।
शिब्ली कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की भर्ती में कथित धांधली के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। कुछ मीडिया संस्थान ने कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली पर भी उनकी डिग्री और प्राचार्य पद पर नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए थे। साथ ही कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की भर्ती में भी सवाल उठे।
अपने ऊपर लगे आरोपों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की भर्ती को लेकर प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली सामने आए और उन्होंने प्रेस वार्ता करके सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। सुनते हैं उन्होंने क्या जानकारी दी।