*मुंगराबादशाहपुर के थानेदार पर महिला ने लगायें गम्भीर आरोप*
_गम्भीर रूप से घायल महिला के पति बृजेश का चल रहा इलाज जिसे अभी तक नही आया है होश_
जौनपुर(मुंगराबादशाहपुर)। पुलिस जनता की रक्षक है,जनता की मददगार है। मगर उसी पुलिस वालों में से कुछ जनता के लिए रक्षक की बजाय राक्षस बन जाते हैं। और पुलिस विभाग को बदनाम कराते हैं। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है। जिसमें पुलिसवाले के ऊपर एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाते हुए जिले के डीएम और कप्तान उसके खौफनाक कृत्यों को प्रार्थना पत्र देकर बताया है। जौनपुर थाना मुंगराबादशाहपुर पोस्ट रामनगर की रहने वाली सीमा सिंह ने प्रार्थना पत्र में मुंगराबादशाहपुर के थानेदार त्रिवेणी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 11-11-23 के रात्रि 8 बजे के करीब त्रिवेणी सिंह दल-बल के साथ आयें। उस वक्त मेरे पति बृजेश सिंह कुछ मित्रों को दावत दिये थे। त्रिवेणी सिंह ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने लगें औऱ कहने लगें की तुम लोग जुआ खेल रहे हो। जब मेरे पति ने इससे इंकार किया तो मैंने देखा मेरे पति को त्रिवेणी सिंह और उनके साथ आये पुलिसकर्मी मारने-पीटने लगें। त्रिवेणी सिंह मेरे पति को बन्दूक के बट से सिर पर मार रहे हैं। बाकी लोग लात-घूंसों से मार रहे थें।मेरे विरोध करने पर वह मुझे धक्का देते हुये भद्दी भद्दी गालियां देकर बाहर से दरवाजा बंद कर लिए।मेरे पति औऱ अन्य लोगों को गाड़ी में लादकर ले गयें। 12-11-23 की शाम को हालत खराब होता देखकर मेरे पति से पच्चीस हजार की डिमांड की फिर मेरे परिचित ने पच्चीस हजार लेकर दिया तो। मेरे पति से एक कागज पर दस्तखत कराकर छोड़ दिया। ततपश्चात मेरे परिवार के सदस्यों ने पति को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयें । जहां डॉक्टरों ने मेरे पति की हालत नाजुक देखकर रेफर कर दिया।और मैं लोगों की मदद से पति को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में एडमिट कराई हूं जहां डॉक्टरों के अनुसार मेरे पति की हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिसिया उत्पीड़न का जिक्र करते हुए सीमा सिंह ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए त्रिवेणी सिंह समेत सभी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।