बाराबंकी।
अहमदपुर टोल प्लाजा के पास स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में परमपूज्य प्रातः स्मरणीय स्वामी कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य कार्ष्णि पंo राधा रमण शास्त्री ‘भाई जी’ के मुखार बिंदु से श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस में विभिन्न प्रकरण जिस प्रकार शिव विवाह, ध्रुव चरित्र एवं सत्संग की महिमा तथा प्रहलाद चरित्र श्री नरसिंह अवतार की झांकी निकाली जिसमें बताया गया कि भगवान को केवल नाम सुमिरन से ही पा सकते है और भगवान के नाम से समस्त पाप कट जाते है। इसीलिए जिस प्रकार अजामिल ने अपने समस्त पाप केवल नारायण कहने से समाप्त कर दिए और भगवान ने अजामिल को अपने धाम में सद्गति दी। कलियुग में केवल नाम की ही महिमा है। नरसिंह भगवान की झांकी निकाली गई जिसमे सभी भक्त झूम उठे।
कथा में परीक्षित सुधाकर दीक्षित विमला दीक्षित, गंगा प्रसाद दीक्षित तारा दीक्षित,लालता प्रसाद दीक्षित,अरुणेंद्र दीक्षित,शिखा दीक्षित,सौरभ दीक्षित,संगीता दीक्षित,विमलेंद्र दीक्षित, प्रतिमा दीक्षित,अवधेश शुक्ला सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।