REPORT – मोहम्मद आजाद चौधरी
DATE – 26.12.2021
PLACE – MAHOBA
प्रदेश में काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गरीब और बेसहारा परिवारों के लिए मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन कराया जा रहा है….सम्मेलन के दौरान गरीब बच्चियों की शादी का खर्च की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ले रखी है….जनपद महोबा में भी मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा आयोजित किया गया है….जिसमें 15 गरीब बच्चियों की शादी का खर्च पालिका प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया है….कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष एसडीएम महोबा समेत जिला समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहें हैं….सम्मेलन में 14 हिंदू बेटियो का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ कराए जाने के साथ ही एक मुसलिम बेटी का निकाह मुसलिम रीति रिवाज के साथ किया गया है…..
मुख्यालय के नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में 15 बेटियों की शादी मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन के दौरान की गई है….कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी एसडीएम महोबा और जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता देवी मौजूद रहीं हैं….विवाह सम्मेलन में 35 हजार रूपए नगद देने के साथ ही 10 हजार रूपए का दहेज और 06 हजार रूपए खाना खर्चे के नाम पर गरीब कन्याओं को नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा दिया गया है….आपको बतादें की मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन जनपद में पहले भी किया जाता रहा है….जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिकाओं द्वारा उठाई जाती रही है….सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं सरिता देवी ने गरीब कन्याओं को आशीर्वाद देने के साथ ही उनके मंगल भविष्य की कामना की है….इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी ने अपने विचार जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन को गरीब और बेसहारा वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना बताया है…..